Delhi Assembly Session CAG Report: दिल्ली में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार आज विधानसभा में CAG रिपोर्ट(Delhi Assembly Session CAG Report) पेश करेगी, जिसमें पिछली AAP सरकार के दौरान मुख्यमंत्री आवास(Delhi CM House) और मोहल्ला क्लीनिक्स(Mohalla Clinics) के रिनोवेशन में कथित irregularities सहित दूसरे मुद्दों पर खुलासे के दावे किए जा रहे हैं. रिपोर्ट में उसी बंगले का जिक्र है, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal( रहते थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाले बंगले को और बड़ा करने के लिए नियमों का उल्लंघन करके कैंप ऑफिस और स्टाफ ब्लॉक को भी उसमें मिला लिया गया था.
#cagreport #delhiassembly #delhinews #arvindkejriwal #delhiassemblysession #cagreports #delhicmrekhagupta #delhicm #cag #delhividhansabhasession2025 #cagreportondelhigovernment #comptrollerandauditorgeneralofindia #cagreportdelhi
#cagreportson25february #sheeshmahal
~HT.178~GR.125~PR.384~